बदायूं में एक नाबालिग लड़के की गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा बिसौली कोतवाली के रेनेट चौराहे स्थित एक चीनी मिल के बाहर हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बिल्सी कोतवाली के जिनौरा गांव निवासी 15 वर्षीय शिवा (सोई) पुत्र विनोद के रूप में हुई है। शिवा अपने गांव से ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना लादकर चीनी मिल पहुंचा था। मिल के बाहर भीड़ अधिक होने के कारण वह ट्राली पर ऊपर सो गया था। अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ा, जिससे शिवा ट्राली से नीचे गिर गया। वह ट्राली के पहिए के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे पिता विनोद ने बताया कि शिवा अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर का था और खेती-बाड़ी में परिवार का हाथ बंटाता था। बिसौली कोतवाली पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में किशोर की मौत गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राले से गिरने के कारण हुई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
https://ift.tt/D1Lpuom
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply