अक्सर चर्चाओं में रहने वाली कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय का करुणामयी रूप एक बार फिर शुक्रवार को देखने को मिला। बीते दिनों सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पीड़ित की मां उनसे जनता दर्शन में मिली और मदद की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि उनके पास इलाज के रुपए नहीं हैं। घायल की मां की फरियाद सुनने के बाद मेयर प्रमिला पांडेय खुद अस्पताल पहुंची और घायल को डिस्चार्ज कराया। इसके बाद उन्होंने घायल युवक को एलएलआर हॉस्पिटल (हैलट) में भर्ती कराया है। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल से बात करके युवक के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए है। रोते हुए मेयर के पास पहुंची महिला कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय शुक्रवार को जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रही थी। तभी एक महिला रोते हुए मेयर के जनता दरबार में पहुंची। महिला ने बताया कि उसके बेटे कृष्णा का 26 नवंबर को एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थी। लोगों ने उसे नजदीक के कनिष्क अस्पताल में भर्ती करा दिया था। पीड़िता ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए उसके पास रुपए नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर प्राइवेट अस्पताल में अब तक 50 हजार रुपए का बिल बन चुका है। महिला की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए मेयर प्रमिला पांडेय खुद उसके साथ चल पड़ी और तिलक नगर स्थित कनिष्क अस्पताल पहुंच गई। मेयर ने घायल को कराया डिस्चार्ज हॉस्पिटल पहुंचने के बाद मेयर ने संचालकों से बात की और युवक के बिल में 40 हजार रुपए की छूट कराई। बचा हुआ बिल अदा करने के बाद उन्होंने घायल को डिस्चार्ज कराया और जीएसवीएम मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। जिससे युवक का कम खर्च में बेहतर इलाज कराया जा सके। वहीं डॉक्टरों को युवक के बेहतर इलाज के लिए निर्देश भी दिए गए हैं।
https://ift.tt/Cvh5mNU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply