बुलंदशहर के गंगेरुआ स्थित श्री द्वादस महालिंगेश्वर मंदिर तक जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है। धरमार्थ योजना के तहत 5.4 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण पर लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे प्रतिवर्ष मंदिर आने वाले करीब छह लाख श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा। प्रांतीय खंड ने दरियापुर–दोस्तपुर–गंगेरूआ रजवाहा पटरी की सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का अनुमानित बजट तैयार कर शासन को भेजा था। शासन ने धर्मार्थ योजना के तहत दरियापुर–दोस्तपुर–गंगेरूआ–खेतलपुर–भासौली मार्ग के लिए 10.25 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट को मंजूरी देते हुए 3.07 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। वर्तमान में यह रजवाहा पटरी तीन मीटर चौड़ी है, जिसे अब साढ़े पांच मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। गंगेरुआ स्थित महालिंगेश्वर मंदिर में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िए और श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं। सड़क के चौड़ा होने से कांवड़ियों और अन्य राहगीरों को आवागमन में सुविधा होगी। धनराशि जारी होने के बाद विभाग जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू करेगा। यह रजवाहा पटरी बुलंदशहर-चोला रोड से दरियापुर तक अलीगढ़-गाजियाबाद एनएच-34 को जोड़ेगी, जिससे यह एक मिनी बाईपास के रूप में भी कार्य करेगी। रूट डायवर्जन के समय अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे को शहर में वन-वे कर दिया जाता है। ऐसे में खुर्जा की ओर से आने वाले यातायात को इस सड़क के माध्यम से दरियापुर में अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर निकालने में आसानी होगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि शासन ने धर्मार्थ योजना के तहत दरियापुर–दोस्तपुर–गंगेरूआ रजवाहा पटरी की सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के 10.25 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट को स्वीकृति दे दी है और 3.07 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/LxQdkPY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply