औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र के नवी मोहन गांव में स्थित गंगा बाबा मंदिर का एक करोड़ रुपये की लागत से सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके लिए बजट आवंटित होने के बाद पर्यटन विभाग और आर्किटेक्ट टीम ने मंदिर का निरीक्षण किया। अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के प्रयासों से कानपुर देहात से सटी ग्राम पंचायत नवी मोहन में स्थित इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने एक करोड़ रुपये जारी किए हैं। स्थानीय निवासी और पूर्व शिक्षक रमेश भदौरिया के अनुसार, यह मंदिर पृथ्वीराज चौहान युग के समकालीन है। बताया जाता है कि यहां कुड़हर राज्य के राजा की छावनी थी और गंगा बाबा उस राज्य के कुल देवता थे। यह स्थान आसपास के लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है। यहां गुरु पूर्णिमा पर विशाल भंडारा और समय-समय पर अन्य धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। सहार ब्लॉक प्रमुख आकाश कुमार ऋषि ने भी ब्लॉक से अतिरिक्त बजट पास कराने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आकाश सिंह ऋषि और पूर्व प्रधान राजा तिवारी सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/VYIaDmT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply