फिरोजाबाद से क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार से मुलाकात कर गंगानगर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 05635/36) और बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04723/24) ट्रेनों को स्थायी रूप से फिर से शुरू करने की मांग की है। गौतम ने बताया कि ये ट्रेनें राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर क्षेत्रों के बीच महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करती थीं। ये राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर और बीकानेर जिलों को उत्तर प्रदेश के आगरा, टूंडला, फिरोजाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों से जोड़ते हुए पूर्वोत्तर राज्यों तक जाती थीं। इनके संचालन से व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा था। वर्तमान में इन ट्रेनों का संचालन विशेष रेलगाड़ियों के रूप में किया जा रहा था, जिसे अब बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर, पूर्वोत्तर राज्यों में ड्यूटी पर जाने वाले सैनिकों को इन क्षेत्रों से यात्रा करने में कठिनाई हो रही है। इन ट्रेनों के फिर से शुरू होने से श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा। इससे करणी माता मंदिर, मेहंदीपुर बालाजी, आभानेरी की चांद बावड़ी, बाबा भरतरी महाराज और मां कामाख्या देवी जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान हो जाएगी। साथ ही, आगरा और जयपुर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही भी सुगम होगी। गौतम के अनुसार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार ने उन्हें इन ट्रेनों के पुनः संचालन का पूर्ण आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/BhtpD0S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply