लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के खुर्रम नगर से अपहरण हुए मैकेनिक को पुलिस ने मुंशी पुलिस के पास से बरामद कर लिया है। युवक पत्नी से विवाद के चलते दोस्त के साथ निकल गया था। इसके बाद अपहरण की झूठी जानकारी पत्नी को भिजवा दी। घबराई पत्नी ने इंदिरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अबरार नगर ढलान के पास रहने वाली आयसा पत्नी फुरकान ने बताया- उनके पति फुरकान मेकेनिक का काम करते हैं। बुधवार शाम अपने दोस्त रितेश के साथ शाम करीब 7:30 बजे सीमैप की तरफ जा रहे थे। युवक को गाड़ी में डालकर ले गए रास्ते में थूकने के विवाद में उनकी अज्ञात कार सवार युवकों से कहासुनी हो गई। इस दौरान कार सवार लोगों ने फुरकान को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी फुरकान के दोस्त रितेश ने घर पहुंचकर आयसा को दी थी। पुलिस को गुमराह किया इंस्पेक्टर इंदिरा नगर सुनील सिंह ने बताया कि युवक को मुंशी पुलिया से बरामद कर लिया गया है। युवक पत्नी से झगड़े के बाद घर से चला गया था। इसके बाद अपहरण की झूठी सूचना दोस्त के जरिए पत्नी के पास भिजवाई थी। पुलिस को गुमराह करने के मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/kxbnZAW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply