शहर के खिलाड़ियों के लिए बने रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के खेल मैदान को उन्हीं के लिए बंद कर दिया गया है। 1 से 4 दिसंबर तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी के नाम पर 4 दिन पहले ही खिलाड़ियों का प्रवेश रोक दिया गया है। मैदान पर कोई नहीं जा सकता। कोच इन दिनों आएंगे और हाजिरी बनाकर घर चले जाएंगे। पहले से कोई सूचना नहीं होने के कारण रोज आने वाले खिलाड़ी व आम लोगों को वापस लौटना पड़ा। सूचना के नाम पर स्टेडियम के गेट पर एक नोटिस चस्पा किया गया है। अब
5 दिसंबर तक स्टेडियम में कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा। प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को अब 9 दिनों तक बिना अभ्यास के रहना होगा। स्टेडियम में इस दौरान खिलाड़ी नहीं आएंगे लेकिन कोच आते रहेंगे। कई खेलों के लगते हैं कैंप रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में कई खेलों के कैंप लगाए जाते हैं। यहां पर अस्थाई कोचों की नियक्ति होती है। शहर से खिलाड़ी यहां अभ्यास करने आते हैं। कोच के निर्देशन में सुबह और शाम को अभ्यास चलता रहता है। सप्ताह में एक दिन अवकाश होता है। कोच खिलाड़ियों को रोज आने के लिए कहते हैं। उन्हें यह समझाया जाता है कि अभ्यास कुछ दिन के लिए भी बंद हुआ तो काफी नुकसान होता है। लेकिन अब 9 दिन के लिए स्टेडियम के मैदान पर प्रवेश ही रोक दिया गया। सभी कैंप स्थगित कर दिए गए हैं। छात्रावास की भी सुविधा
रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध है। कुश्ती और बास्केटबाल के खिलाड़ी यहां रहते हैं। उनका भी अभ्यास रीजनल स्टेडियम में ही होता है। हालांकि कुश्ती का हाल बंद नहीं किया गया है। लेकिन बास्केटबाल के कोर्ट पर खिलाड़ी नजर नहीं आए। सुबह जॉगिंग करने वाले भी पहुंचते हैं स्टेडियम
रीजनल स्टेडियम में सुबह-सुबह जॉगिंग करने वाले भी पहुंचते हैं। आज पहुंचे सभी लोगों को प्रवेश से रोक दिया गया। उन्हें मन मसोसकर वापस जाना पड़ा। रोज सुबह स्टेडियम आने वाले नरसिंह सिंह व भानू प्रताप बताते हैं कि इस तरह की सूचना पहले ही दी जा सकती थी। बड़ा मैदान है। तैयारी करनी भी है तो एक बार जाने की अनुमति दी जा सकती है। हम आज स्टेडियम पहुंचे तो अचानक पता चला कि किसी का प्रवेश नहीं है। केवल जिम व बैडमिंटन कोर्ट में जाने की ही अनुमति थी। जानिए क्या कहता है स्टेडियम प्रशासन
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी की ओर से लगाए गए नोटिस में कहा गया है कि अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियो के सिलसिले में सभी प्रशिक्षण बंद किए गए हैं। 27 नवंबर से 5 दिसंबर तक कोई अभ्यास नहीं होगा।
https://ift.tt/ZMV4SAk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply