उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित खादी महोत्सव–2025 के अंतर्गत एक जूनियर किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 4 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने खादी थीम पर आधारित परिधानों में अपनी प्रस्तुतियां दीं। फैशन शो में बच्चों ने पारंपरिक और आधुनिक खादी परिधानों में रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। मंच पर उनके आत्मविश्वास और भारतीय हस्तकला के प्रति उत्साह ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समन्वय दीप प्रकाश ने किया। खादी हमारी संस्कृति का प्रतीक खादी महोत्सव–2025 का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को खादी की महत्ता से परिचित कराना और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। बोर्ड विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से खादी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम के समन्वय दीप प्रकाश ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से संदेश दिया गया कि खादी केवल हमारी संस्कृति का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
https://ift.tt/uK8PC5c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply