आगरा के खेरिया मोड़ स्थित कुशवाहा कॉलोनी में मंगलवार को भक्ति और उत्साह से भरा माहौल देखने को मिला। श्रीजी सरकार मित्र मंडल द्वारा आयोजित 11वां मासिक नि:शुल्क श्री खाटू श्याम कीर्तन श्रद्धालुओं की बड़ी मौजूदगी के साथ संपन्न हुआ। खेरिया मोड़ स्थित कुशवाहा कॉलोनी में शाम 6 बजे से 8 बजे तक चले इस कीर्तन में बड़ी संख्या में श्याम भक्त जुटे। कीर्तन मंडली ने श्याम भक्ति से भरे भजनों और संकीर्तन से माहौल को आनंदमय कर दिया। “श्याम नाम” के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा और श्रद्धालु भक्ति में डूबे दिखाई दिए। मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि मासिक कीर्तन श्रृंखला का उद्देश्य समाज में भक्ति, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाना है। हर महीने बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या संगठन के उत्साह को भी बढ़ा रही है। कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष वर्मा, उपाध्यक्ष नितिन कुशवाह, उपाध्यक्ष नवीन कुशवाह, कोषाध्यक्ष मृदुल वार्ष्णेय, महामंत्री सुशील कुशवाहा, प्रचार मंत्री सौरभ श्रीवास्तव, सचिव सुमित बंसल, शिवम वर्मा, अरुण, प्रवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुशवाह सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/lwYd35S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply