फतेहपुर जिले में किशनपुर पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) से चोरी करने वाले एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनील केसरवानी को 25-26 नवंबर 2025 की रात किशनपुर थाना क्षेत्र के गोदौरा मार्ग पर पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से लाखों रुपए नकद, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है। किशनपुर थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम के अनुसार, आरोपी सुनील केसरवानी पर दो चोरी के मामले दर्ज थे। पहला मामला 12 नवंबर 2025 को अकेलवा चौराहा चंदापुर अर्जुनपुर (गढ़ा) स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से चोरी का था और दूसरा मामला 20 नवंबर 2025 को विजयीपुर चौराहे पर स्थित CSC केंद्र से चोरी का था। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज किया था। अभियुक्त सुनील केसरवानी (उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी पुरानी बाजार, खखरेरू) की गिरफ्तारी के लिए 25-26 नवंबर 2025 की रात एसओजी, किशनपुर थाना और खखरेरू थाना की संयुक्त टीमें गोदौरा जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान विजयीपुर रोड से एक व्यक्ति दोपहिया वाहन से आता दिखा, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस के रोकने पर आरोपी ने तेजी से वाहन को विजयीपुर धाता रोड की तरफ मोड़ा और भागने लगा। कुछ ही दूरी पर उसका वाहन अनियंत्रित होकर ग्राम गोदौरा किनारे एक बाग में गिर गया। खुद को घिरा देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त सुनील केसरवानी के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अभियुक्त के कब्जे से 3,39,200 रुपए नकद, दो लैपटॉप, एक वीवो मोबाइल, 19 विभिन्न कार्ड (डेबिट, क्रेडिट, आधार कार्ड आदि), एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसकी जामा तलाशी में 800 रुपये नकद, एक और वीवो मोबाइल और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP71Q5923) हेलमेट के साथ मिली। इस मामले में किशनपुर थाने में मु0अ0सं0 296/25 धारा 109 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत एक नया अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना का अनावरण करने वाली टीम को 25,000 रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की है।
https://ift.tt/V7LM4aj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply