प्रयागराज में अयोध्या–प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। पहले से दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़े ट्रक में पीछे से कंटेनर घुस गया। टक्कर में कंटेनर के ड्राइवर विकास पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। हादसा मऊआइमा थाना क्षेत्र के सकरा मऊ अमानगंज गांव के पास देर रात करीब तीन बजे हुआ। दो दिन पहले एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया था और भारी माल लदा होने के कारण हाईवे पर ही खड़ा था। गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कंटेनर इसी खड़े ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर विकास पांडे उसमें फंस गए। अस्पताल ले जाते समय हुई मौत स्थानीय लोगों की मदद से विकास पांडे को बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। कंटेनर का केबिन बुरी तरह चपटा होने के कारण बचाव कार्य में देरी हुई। एक ही ट्रांसपोर्टर के थे दोनों वाहन थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि दुर्घटना का शिकार दोनों वाहन एक ही ट्रांसपोर्टर के हैं। मृतक विकास पांडेय बस्ती जिले के रहने वाले थे। शव को मर्चूरी भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुराना हादसा बना नई दुर्घटना का कारण स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दिन पहले हुए हादसे के बाद भी भारी माल लदा ट्रक हाईवे पर ही खड़ा रहा। रात में तेज रफ्तार और सड़क पर खड़े भारी वाहनों की वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
https://ift.tt/SdjrWbc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply