उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसे में राजमिस्त्री की मौत हो गई। यह दुर्घटना दरोगाबाग मोहल्ला स्थित चांदमारी बट के पास हुई, जहां एक खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई। मृतक मजदूरी का काम खत्म कर घर लौट रहा था। जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंघूपुर गांव निवासी 45 वर्षीय हरी शंकर पुत्र शिवराम पेशे से राजमिस्त्री थे। शनिवार को वे दरोगाबाग क्षेत्र में एक मकान का निर्माण कार्य पूरा कर अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। चांदमारी बट के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का अनुमान न लगा पाने के कारण उनकी बाइक पीछे से ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरी शंकर सिर के बल सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हरी शंकर के मोबाइल से उनके दामाद पंकज को सूचना दी। पंकज मौके पर पहुंचे और घायल हरी शंकर को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद हरी शंकर को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई रमेश ने बताया कि हरी शंकर अपने पीछे तीन बेटे ओम प्रकाश, अंदत और चंदन को छोड़ गए हैं। वे परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य थे और घर की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी। इस दुर्घटना से परिवार को गहरा आर्थिक और मानसिक आघात लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे बिना किसी संकेतक या रिफ्लेक्टर के वाहन खड़े करना गंभीर हादसों का कारण बनता है। चांदमारी बट के पास पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क किनारे खड़ी ट्रॉलियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। थाना कोतवाली पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/nU0f2mY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply