बरेली के कोतवाली क्षेत्र स्थित क्लारा स्वान मिशन अस्पताल में रविवार देर रात हंगामा हो गया। एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था। युवक के साथ आए परिजनों ने अस्पताल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे वहां तनाव की स्थिति बन गई। ड्यूटी पर मौजूद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) डॉ. उमंग ने बताया कि जांच करने पर युवक पहले से ही मृत पाया गया था। उन्होंने औपचारिक जांच पूरी करने के लिए नर्सिंग स्टाफ को ईसीजी मशीन लाने को कहा। इसी बात पर मरीज के साथ आए लोग भड़क गए और उन्होंने डॉ. उमंग को घेरकर धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। माहौल इतना बढ़ गया कि नर्सिंग स्टाफ डर गया। कई मिनटों तक महिला स्टाफ अपनी सुरक्षा के डर से वार्ड से बाहर नहीं निकल पाईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुपरवाइजर सोलंकी शमी को बुलाया गया, लेकिन भीड़ उनके पहुंचने पर और बेकाबू हो गई। आरोप है कि हमलावरों ने सोलंकी शमी से भी हाथापाई की और गाली-गलौज की। डॉ. उमंग ने बताया कि हंगामा करने वालों में सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अंगूरी निवासी आशुतोष सिंह चौहान भी शामिल था। वह भीड़ को उकसा रहा था और अस्पताल की व्यवस्था में बाधा डाल रहा था। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसे हमले संवेदनशील चिकित्सा व्यवस्था को बाधित करते हैं और इलाज के माहौल को असुरक्षित बनाते हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक मामले की जानकारी जुटाई। अस्पताल प्रबंधन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद अस्पताल स्टाफ अभी भी डरा हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
https://ift.tt/EyTPxVo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply