मुरादाबाद में क्रेस्ट अस्पताल और रोटरी क्लब मुरादाबाद सेंट्रल ने कौशल्या गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं के लिए मासिक धर्म जागरूकता और सर्वाइकल कैंसर निवारण शिविर का आयोजन किया। मंगलवार को आयोजित इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य, सामान्य समस्याओं और सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के महत्व के प्रति जागरूक करना था। शिविर की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत एक नाट्य प्रस्तुति से हुई, जिसे क्लब की ओर से सराहा गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। क्रेस्ट अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अग्रिमा दरबारी ने मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अनियमित चक्र, अत्यधिक दर्द, पीसीओएस के शुरुआती संकेत और आवश्यक चिकित्सकीय हस्तक्षेप जैसे विषयों पर छात्राओं को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। वहीं, ऑन्को सर्जन डॉ. सुयश सिंगोदिया ने सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी वैक्सीन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समय पर टीकाकरण से इस बीमारी से काफी हद तक बचाव संभव है। शिविर के दौरान लगभग 50 छात्राओं ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया। छात्राओं ने मासिक धर्म और टीकाकरण से संबंधित अपनी भ्रांतियों को दूर करने के लिए खुलकर प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में रोटरी क्लब मुरादाबाद सेंट्रल के सदस्य अजय मेहरोत्रा, डॉ. नीतीश गर्ग और मीतू टंडन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। क्रेस्ट अस्पताल प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर जागरूकता फैलाना समय की मांग है। रोटरी क्लब के प्रतिनिधियों ने भी भविष्य में ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों को लगातार समर्थन देने का आश्वासन दिया। शिविर के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन और रोटरी क्लब के सदस्यों ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/qsdPh1U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply