DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कौशांबी DM ने 6 लोगों को किया जिला बदर:गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई

कौशांबी के डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने मंगलवार शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को जिला बदर करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के तहत की गई है। जिला बदर किए गए लोगों में साहिल पुत्र शकील, निवासी सालेपुर, थाना करारी, को 3 माह के लिए, तौसीफ उर्फ शाहिद पुत्र तौफीक, निवासी पारा हसनपुर, थाना करारी, को 2 माह के लिए और डीके सरोज पुत्र स्व. हुबलाल सरोज, निवासी बरई बंधवा, थाना करारी को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। इसके अतिरिक्त, निसान्त मौर्या पुत्र गुलाब मौर्या, निवासी जवई पड़री, थाना मोहम्मदपुर पइंसा, को 3 माह के लिए, सूरजदीन सरोज पुत्र दुर्गा प्रसाद, निवासी अफजलपुरवारी, थाना मोहम्मदपुर पइंसा, को 2 माह के लिए; और अखिलेश पाण्डेय पुत्र देव मुनि पाण्डेय, निवासी रमसहाईपुर, थाना मोहम्मदपुर पइंसा को 3 माह के लिए कौशांबी से बाहर रहने का आदेश दिया गया है।


https://ift.tt/Np6rf7d

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *