कौशांबी जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल की अध्यक्षता में गुरुवार शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन की जिला कार्यकारी समिति और रोजगार सृजन संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने एसएसडीएफ की समीक्षा के दौरान जिला समन्वय, कौशल विकास मिशन से कहा कि निर्धारित लक्ष्य 425 के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति इस माह पूरी कर ली जाएगी। डीएम ने उपायुक्त एनआरएलएम को स्वयं सहायता समूहों के गठन, आरएफ, सीआईएफ एवं सीसीएल में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त श्रम रोजगार को मानव दिवस सृजन में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने और प्रधानाचार्य आईटीआई को रोजगार मेला (700 लक्ष्य) एवं अप्रेंटिसशिप (300 लक्ष्य) के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना और मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला ग्रामोद्योग अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को एक जनपद-एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रगति लाने के साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भी प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत लक्ष्य 2180 के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सेवायोजन अधिकारी से कहा कि रोजगार दिए गए अभ्यर्थियों का फॉलोअप भी किया जाए। बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, निर्धारित संख्या में रोजगार मेलों का आयोजन न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/TQGamcz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply