कौशांबी। नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 5, रसूलपुर गिरजा में सभासद एडवोकेट विक्रम सिंह ने SIR फॉर्म भरने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पूरे वार्ड में डुग्गी पिटवाकर लोगों को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया गया। सभासद ने लोगों से अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार, पैन और वोटर आईडी लेकर संबंधित बीएलओ से मिलने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि बीएलओ उपलब्ध न हों, तो वार्ड के प्राइमरी स्कूल में लगे SIR कैंप में जाकर फॉर्म भरा जा सकता है। यह अभियान पूरे प्रदेश में चल रहे SIR फॉर्म भरवाने के कार्य का हिस्सा है। निर्वाचन आयोग द्वारा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर निर्धारित की गई थी। हालांकि, कौशांबी जनपद के कुछ क्षेत्रों में अभी भी कई लोगों के फॉर्म नहीं भरे गए हैं। जनपद में SIR का लगभग 80% कार्य पूरा हो चुका है। शत-प्रतिशत काम करने वाले दर्जनों बीएलओ को डीएम कौशांबी सम्मानित भी कर चुके हैं। वहीं, बीते सप्ताह लगभग 29 बीएलओ पर डीएम द्वारा कार्रवाई भी की गई थी।
https://ift.tt/Fg5k4wf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply