कौशांबी में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश कुलदीप को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसके साथी मिथुन को भी मौके से पकड़ा गया है। यह मुठभेड़ करारी थाना क्षेत्र में एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। गोली लगने के बाद कुलदीप को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह के अनुसार, कुलदीप पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मंगलवार रात पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि कुलदीप अपने साथी मिथुन के साथ चोरी की मोटरसाइकिल पर अर्का से दरियापुर की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर एसओजी और करारी पुलिस ने अड़हरा गांव के पास घेराबंदी की। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुलदीप के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया। कुलदीप के खिलाफ प्रयागराज सहित सात थानों में लूट, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और कुलदीप के आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।
https://ift.tt/Pko1sYK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply