कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावा कला गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस मामले में ग्राम प्रधान सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना सिरियांवा कलां गांव निवासी ग्राम प्रधान साजिद के चचेरे भाई की शादी के कार्यक्रम में हुई थी। समारोह के दौरान प्रधान और उनके समर्थकों ने आधा दर्जन से अधिक असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। फायरिंग का यह वीडियो खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया था, जिससे यह इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फैल गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते ही चरवा थाना पुलिस टीम सक्रिय हुई। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी प्रधान मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद कासिम और रिश्तेदार हकीम पुत्र हाशिम निवासी ग्राम सिरियांवा को बीती देर रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से दो लाइसेंसी राइफलें, 20 खोखे और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। अन्य असलहों और इस घटना में शामिल अन्य लोगों की जांच प्रक्रिया अभी जारी है। सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि इस तरह की हर्ष फायरिंग कानून का उल्लंघन है और जनजीवन को गंभीर खतरे में डालती है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और उपयोग किए गए असलहों की वैधता व लाइसेंस की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/oPlXhsW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply