कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल सब्जी कारोबारी नरेश कुमार (35) की प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें एक पुलिस लिखी कार ने टक्कर मार दी थी। यह घटना मलाक भायल गांव के पास दोपहर में हुई थी। कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। कार पर ‘पुलिस’ लिखा था और उसमें दरोगा की टोपी रखी थी। दुर्घटना में भरवारी नया बाजार निवासी सब्जी कारोबारी नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार ककोड़ा गांव के अमित त्रिपाठी (38) को हल्की चोटें आई थीं। टक्कर के बाद कार डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में पहुंच गई थी। कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार दरोगा को मामूली चोटें आईं और उनकी जान बच गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नरेश को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। हालत नाजुक होने पर उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया था। वहां एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद मंगलवार देर रात नरेश सोनकर ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/BZeDftn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply