कौशांबी में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान डायट मैदान में सामूहिक वंदे मातरम का गायन किया गया और एक साइकिल रैली निकाली गई। इस साइकिल रैली में सैकड़ों विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली पूरे मंझनपुर नगर में घूमी, जिसका उद्देश्य लोगों को वंदे मातरम के प्रति जागरूक करना था। कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम को भारत की शान बताते हुए इसके गायन का महत्व समझाया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला संयोजक शिवांशु शुक्ला, जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, तहसील संयोजक सुशील सोनकर, तहसील सहसंयोजक दिव्यांश द्विवेदी, नगर मंत्री दीपक राजपूत, अमित द्विवेदी और गौरव मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/mClBhju
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply