कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बदनपुर रोड पर गुरुवार सुबह एक अज्ञात डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में ले लिया। मृतकों की पहचान संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पल्हाना रोड स्थित मुजाहिदपुर निवासी 16 वर्षीय टनी (रमेश कुमार का पुत्र) और 16 वर्षीय अजय (देवनारायण का पुत्र) के रूप में हुई है। दोनों गांव के एक ट्रैक्टर के साथ रहकर मजदूरी का काम करते थे। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे दोनों युवक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सगरा गांव से ट्रैक्टर में मिट्टी लादकर वापस आ रहे थे। सगरा मोड़ से चंदवारी चौराहा की ओर मुड़ते ही सामने से आ रहे एक डंपर ने उनके ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा पलटा। ट्रैक्टर के नीचे दबने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर मूरतगंज चौकी इंचार्ज अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को भी सूचित किया गया। जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को गड्ढे से हटाया गया और दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
https://ift.tt/CZqxnRH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply