कौशांबी में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को समदा चौराहे से मंझनपुर कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाली। उन्होंने कृषि और ग्रामीण समस्याओं के समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम आकाश सिंह को सौंपा। किसानों ने आरोप लगाया कि धान क्रय केंद्रों पर केवल मनसूरी धान खरीदा जा रहा है। अन्य प्रजातियों को स्वीकार न किए जाने के कारण किसान अपनी फसल औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं। किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा देने, गलत बिलिंग वाले स्मार्ट मीटर हटाने और पुराने मीटर के आधार पर बिजली बिल तय करने की भी मांग की। किसानों ने काजू गांव सहित कई क्षेत्रों में जल निगम की खुदाई से क्षतिग्रस्त हुए खड़िंजों और सड़कों की मरम्मत न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ‘घर-घर नल’ योजना के तहत खराब हुए रास्तों को भी ठीक कराने की मांग की। इसके अतिरिक्त, मंझनपुर चौराहे पर अवैध पार्किंग के कारण लगने वाले दैनिक जाम और नहरों में अंतिम छोर तक पानी न पहुंचने की समस्या भी प्रमुख मांगों में शामिल थी। इस पदयात्रा में मोहम्मद शाहिद, शिव शरण गुप्ता, नरेश सिंह, बच्चा लाल सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
https://ift.tt/ZWeYbCa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply