कौशांबी में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बुलेट बाइक को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान चक बिजलीपुर गांव निवासी नाजिम खान पुत्र कासिम खान के रूप में हुई है। नाजिम बुधवार देर रात करीब 8 से 9 बजे के बीच अपनी बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने नाजिम को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। नाजिम की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मंझनपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। निजी अस्पताल में भी हालत में सुधार न होने पर परिजन उन्हें प्रयागराज ले जा रहे थे। रास्ते में समदा गांव के पास गुरुवार सुबह नाजिम खान की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। नाजिम के भाई कौनेन पुत्र कासिम खान ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को इस संबंध में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/B4tSzvY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply