ठंड और घने कोहरे के कारण रेलवे ने जंघई जंक्शन से गुजरने वाली छह ट्रेनों (तीन जोड़ी) का संचालन 31 जनवरी तक विभिन्न तिथियों पर रद्द कर दिया है। इस निर्णय से जंघई और जौनपुर के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। जंघई स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि वाराणसी-प्रतापगढ़ रेलवे रूट पर स्थित जंघई जंक्शन से होकर जाने वाली इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। यह रद्दकरण दिसंबर और जनवरी माह के लिए प्रभावी होगा। 15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 तारीख को रद्द रहेगी। जनवरी में यह ट्रेन 1, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 और 30 तारीख को नहीं चलेगी। इसी प्रकार, 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 तारीख को रद्द रहेगी। जनवरी में यह ट्रेन 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 तारीख को रद्द की गई है। देखें 3 तस्वीरें… बनारस से देहरादून जाने वाली 15119 जनता एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 तारीख को रद्द रहेगी। जनवरी में यह ट्रेन 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 22, 24, 26 और 29 तारीख को नहीं चलेगी। वहीं, 15120 देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस दिसंबर में 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 तारीख को रद्द की गई है। जनवरी में यह ट्रेन 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 और 30 तारीख को रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त, 15159 छपरा से दुर्ग जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 तारीख को रद्द रहेगी। जनवरी में यह ट्रेन 2, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 तारीख को रद्द की गई है। 15160 दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 तारीख को रद्द रहेगी। जनवरी में यह ट्रेन 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 तारीख को रद्द की गई है।
https://ift.tt/LajUtPv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply