DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोहरे के कारण लखनऊ रूट की 50 ट्रेनें रद्द:दिसंबर से फरवरी तक कई ट्रेनें नहीं चलेंगी, डेढ़ से दो लाख यात्रियों को होगी परेशानी

उत्तर प्रदेश में कोहरे का मौसम आते ही ट्रेनों की चाल थमने लगी है। सर्दियों में बढ़ती धुंध और कम विजिबिलिटी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। कई ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है, जबकि कुछ को दिसंबर से मार्च तक के लिए पूरी तरह रोक दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के नियमित संचालन को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोहरे के चलते यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति चेक करना जरूरी है। कम यात्री संख्या वाली ट्रेनों को प्राथमिकता से बंद किया गया है और कुछ सेवाएं बीच-बीच में विशेष फेरों के रूप में चलाई जाएंगी। कम विजिबिलिटी की वजह से रोका गया सर्दियों में कोहरे का असर रेलवे नेटवर्क पर सबसे ज्यादा दिखाई देता है। ट्रेनें देरी से चलती हैं, कई बार घंटों तक पटरियों पर रुकना पड़ता है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक विस्तृत लिस्ट जारी की है, जिसमें दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीनों में रद्द रहने वाली ट्रेनों का पूरा विवरण दिया गया है। इसमें उत्तर भारत से दिल्ली, जम्मू, काठगोदाम, अमृतसर, दूरंतो, बनारस और पूर्वोत्तर भारत की कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। आइए जानते हैं किस रूट में कौन-सी ट्रेन रद्द रहेगी लखनऊ–दिल्ली–गोरखपुर रूट 15057 गोरखपुर–आनंद विहार निरस्त: 15058 आनंद विहार–गोरखपुर निरस्त: काठगोदाम – जम्मूतवी – कानपुर – लालकुआं रूट 15059 लालकुआं–आनंद विहार–लालकुआं निरस्त: 12207 काठगोदाम–जम्मूतवी निरस्त: 12208 जम्मूतवी–काठगोदाम निरस्त: 12209 कानपुर सेंट्रल–काठगोदाम निरस्त: 12210 काठगोदाम–कानपुर सेंट्रल निरस्त: अंबाला – बरौनी – लालकुआं – अमृतसर रूट 14523 बरौनी–अंबाला निरस्त: 14524 अंबाला–बरौनी निरस्त: 14615/14616 लालकुआं–अमृतसर निरस्त: 14617 पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर निरस्त: 14618 अमृतसर–पूर्णिया कोर्ट निरस्त: वाराणसी – बहराइच – प्रयागराज रूट 14213 वाराणसी–बहराइच निरस्त: 14214 बहराइच–वाराणसी निरस्त: 14111 मुजफ्फरपुर–प्रयागराज निरस्त: असम – चंडीगढ़ – कामाख्या रूट 15903 डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ निरस्त: 15904 चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ निरस्त: 15621/15622 कामाख्या–आनंद विहार निरस्त: आउटबाउंड: दिसंबर- 4, 11, 18, 25; जनवरी- 1, 8, 15, 22, 29; फरवरी- 5, 12, 19, 26 इनबाउंड: दिसंबर- 5, 12, 19, 26; जनवरी- 2, 9, 16, 23, 30; फरवरी- 6, 13, 20, 27 पाटलिपुत्र – लखनऊ जंक्शन / गोरखपुर रूट 15033/15034 पाटलिपुत्र–लखनऊ निरस्त: 12571 गोरखपुर–आनंद विहार निरस्त: 12572 आनंद विहार–गोरखपुर निरस्त: दिल्ली–काठगोदाम / गोरखपुर–पाटलिपुत्र रूट 15035/15036 दिल्ली–काठगोदाम निरस्त: 15079/15080 पाटलिपुत्र–गोरखपुर निरस्त: बनारस–देहरादून/नई दिल्ली–छपरा–दुर्ग रूट 15119/15120 बनारस–देहरादून निरस्त: 15127/15128 बनारस–नई दिल्ली निरस्त: दिसंबर, जनवरी, फरवरी में सभी सूचीबद्ध दिनों पर 15159/15160 छपरा–दुर्ग निरस्त: दिसंबर, जनवरी, फरवरी में सभी दिन सूची अनुसार मुरादाबाद – रामनगर / मऊ – आनंद विहार रूट 25035/25036 मुरादाबाद–रामनगर निरस्त: दिसंबर, जनवरी, फरवरी में सूची अनुसार सभी दिन 15025/15026 मऊ–आनंद विहार निरस्त: दिसंबर, जनवरी, फरवरी में सभी बताए गए दिन हावड़ा–काठगोदाम / जलपाईगुड़ी–आनंद विहार रूट 13019/13020 हावड़ा–काठगोदाम निरस्त: दिसंबर, जनवरी, फरवरी में सभी दिन सूची अनुसार 12523/12524 न्यू जलपाईगुड़ी–आनंद विहार निरस्त: दिसंबर, जनवरी, फरवरी में सभी बताए दिन ग्वालियर–बरौनी / झांसी–लखनऊ / आगरा–लखनऊ रूट 11123/11124 ग्वालियर–बरौनी निरस्त: दिसंबर, जनवरी, फरवरी में सभी दिन सूची अनुसार 11109/11110 झांसी–लखनऊ निरस्त: दिसंबर, जनवरी और फरवरी के सभी तय दिन 12179/12180 आगरा फोर्ट–लखनऊ निरस्त: दिसंबर, जनवरी, फरवरी में सभी तय दिन डिब्रूगढ़–लालगढ़ / सिंगरौली–टनकपुर रूट 15909/15910 डिब्रूगढ़–लालगढ़ निरस्त: दिसंबर, जनवरी, फरवरी में सभी तय दिन 15073/15075 – 15074/15076 सिंगरौली/शक्तिनगर–टनकपुर निरस्त: दिसंबर, जनवरी, फरवरी में सभी सूचीबद्ध दिन यात्रियों को होगी बड़ी असुविधा रेलवे द्वारा दिसंबर से फरवरी के बीच करीब 50 ट्रेनों के निरस्तीकरण का सीधा असर लगभग 1.5 से 2 लाख यात्रियों पर पड़ेगा। इनमें रोजाना दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अमृतसर, देहरादून और पूर्वोत्तर रूट पर यात्रा करने वाले यात्री शामिल हैं। अकेले लंबे रूट की एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में प्रतिदिन औसतन 2,500 से 3,500 यात्री सफर करते हैं, जो निरस्तीकरण और फेरे घटने के कारण वैकल्पिक साधन ढूंढने को मजबूर होंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं, मेडिकल अपॉइंटमेंट, त्योहारों और ऑफिस यात्राओं पर जाने वाले यात्रियों के लिए यह अवधि सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है।


https://ift.tt/MfD89VG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *