प्रयागराज में कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध खरीद बिक्री का एक और मामला सामने आया है। ड्रग इंस्पेक्टर संतोष कुमार पटेल की ओर से इस मामले में फर्म मेसर्स आशुतोष फार्मा के प्रोप्राइटर आशुतोष पटेल के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। औषधि निरीक्षक की जांच रिपोर्ट और विभागीय अभिलेखों के आधार पर कार्रवाई की गई है। रजिस्टर्ड पते पर व्यापारिक गतिविधियां नहीं मिलीं औषधि नियंत्रण विभाग लखनऊ से मिले निर्देशों के बाद प्रयागराज के औषधि निरीक्षक ने फर्म के रिकॉर्ड और स्थल का सत्यापन किया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि फर्म के पते पर व्यापारिक गतिविधि संचालित होती हुई नहीं मिली, जबकि अभिलेखों में जनवरी से मार्च 2025 तक कुल डेढ़ लाख बोतल कोडीनयुक्त Eskuf Cough Syrup की खरीदी दर्ज है। विभागीय पोर्टल पर फर्म के नाम से दवा लाइसेंस वैध पाया गया, लेकिन मौके पर भंडारण या बिक्री का कोई प्रमाण नहीं मिला। भारी मात्रा में खरीद लेकिन भंडारण नहीं जांच के दौरान मौके पर मौजूद व्यक्ति ने लिखित रूप से बताया कि लाइसेंस जारी होने के बाद फर्म में किसी प्रकार की दवा का भंडारण या बिक्री नहीं की गई। इसके बावजूद फर्म के नाम पर भारी मात्रा में कोडीनयुक्त सिरप की बिलिंग रिकॉर्ड में दर्ज है। विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा जारी नोटिस का कोई जवाब भी फर्म की ओर से नहीं दिया गया। नॉन मेडिकल प्रैक्टिस के लिए की गई सप्लाई विभाग का आरोप है कि फर्म ने लाइसेंस का दुरुपयोग करते हुए कोडीनयुक्त सिरप को गैर चिकित्सकीय उपयोग के लिए बाजार में खपाया, जिससे भारी मात्रा में सिरप की खरीदी संदिग्ध मानी जा रही है। कोडीनयुक्त सिरप का दुरुपयोग नशे के रूप में किया जाता है, इसलिए विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शुरू की जांच औषधि निरीक्षक की रिपोर्ट, नोटिस और ऑनलाइन अभिलेखों के आधार पर आशुतोष पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय दंड संहिता 2023 और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है। एयरपोर्ट थाने में भी दर्ज हुआ था मुकदमा एक दिन पहले ही इस तरह के एक मामले में ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तब बमरौली स्थित एमके हेल्थ केयर फर्म के प्रोपराइटर मोहम्मद सैफ पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि फर्म के नाम पर जनवरी से लेकर जून तक कोडीनयुक्त सिरप की करीब 10 लाख बोतल खरीदी और बेची गईं लेकिन विभाग के मांगने पर प्रोपराइटर कोई रिकॉर्ड नहीं दिखा पाए।
https://ift.tt/Ghcuzxt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply