यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य शुक्रवार को कुशीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में TMC विधायक हुमायूं कबीर के विवादास्पद बयान “बाबरी मस्जिद फिर बनाएंगे” का विरोध किया। केशव ने कहा, बाबर के नाम की एक ईंट भी भारत में नहीं रखने देंगे। वहीं, शरणार्थियों के भारत आने पर केशव ने कहा- हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई के लिए कानून है और उनके आने पर नागरिकता मिलेगी। लेकिन कोई मुस्लिम घुसपैठिया भारतीय गरीबों का हक नहीं मार सकता। केशव ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। सपा को रामद्रोही बताया। कहा- बिहार चुनाव परिणाम के बाद से अखिलेश यादव बौखला गए हैं। केशव मौर्य ने महा परिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा प्रतिमा के दर्शन किए। इसके बाद बौद्ध भिक्षु संघ के दिवंगत अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा- भगवान बुद्ध के दर्शन से जीवन सार्थक हुआ। पढ़िए डिप्टी सीएम की 6 प्रमुख बातें… बाबर के नाम की एक ईंट भी भारत में नहीं रखने देंगे
प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए डिप्टी सीएम ने टीएमसी सांसद हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद के निर्माण की घोषणा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- बाबर के नाम पर भारत की धरती पर एक भी ईंट नहीं रखने दी जाएगी। मुस्लिम घुसपैठिया गरीबों का हक नहीं मार सकता
डिप्टी सीएम ने आगे कहा- घुसपैठिए का कोई भी भारतीय स्वागत नहीं करेगा। हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई के लिए कानून है और उनके आने पर नागरिकता मिलेगी, लेकिन कोई मुस्लिम घुसपैठिया आए। भारत के गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाए। अगर कांग्रेस और टीएमसी जैसे दलों का वोटर बनकर उन्हें सत्ता पर बैठा रहा है। तो चुनाव आयोग SIR के माध्यम से पवित्र महायज्ञ कर रहा है। जिससे ‘बूथ लूटने की राजनीति’ खत्म होगी। सपा रामद्रोही पार्टी है
सपा नेता रविदास मल्होत्रा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने समाजवादी पार्टी को ‘रामद्रोही’ बताया। उन्होंने कहा- सपा के कई नेता सिर्फ बयानबाजी करते हैं। हमने बिहार में मगध जीता है यूपी में अवध भी जीतेंगे यूपी भी जीतेंगे। समाजवादी पार्टी को 2047 तक सत्ता का मुंह नहीं देखने देंगे। रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बना है। प्रधानमंत्री मोदी कल धर्म ध्वजा फहराने वाले हैं। राममंदिर राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा- बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव बौखला गए हैं। मंदिर निर्माण के रामभक्तों ने गाढ़ी कमाई दी
केशव मौर्य ने कहा कि रामभक्तों ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी गाढ़ी कमाई दी है, इसलिए रामभक्तों पर गोली चलाने वाले उन्हें ज्ञान न दें। उन्होंने यह भी कहा कि रामलला के लिए वे अपने प्राणों की आहुति दे सकते हैं और अपनी कमाई समर्पित कर सकते हैं, लेकिन जो अयोध्या की धरती को लाल कर सकते हैं और कारसेवकों को जेल में ठूंस सकते हैं, वे उन्हें ज्ञान न दें। मदरसा या मस्जिद को आतंकवादी गतिविधियों की छूट नहीं
अल्फ़लाह यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर केशव मौर्य ने कहा कि देश में किसी भी यूनिवर्सिटी, मदरसा या मस्जिद को आतंकवादी गतिविधियों की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून अपना काम करेगा और किसी के बोलने से जांच प्रभावित नहीं होगी, न ही देश के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई रुकेगी। सरदार पटेल पीएम होते तो कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में न जाता
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने कई मंदिरों को तोड़ा, सोमनाथ भी टूटा, लेकिन सरदार पटेल ने उसे फिर बनवाया। उन्होंने कहा- अगर सरदार पटेल पहले प्रधानमंत्री होते तो अयोध्या, मथुरा, काशी की समस्या नहीं रहती और न ही कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में जाता।” उन्होंने विपक्ष पर परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता इसका जवाब दे रही है। जैसा बिहार में हुआ और बंगाल और यूपी में भी होगा। बौद्ध भिक्षु संघ के दिवंगत अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर को भी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर में निर्माणाधीन जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने ‘लखपति दीदी’ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 3 करोड़ महिलाओं को जोड़ा जाएगा।
———————— ये खबर भी पढ़ें…. वाराणसी में मंडप में दुल्हन ने शादी से किया इनकार:पिता के अपमान को देख गुस्साई, लड़के वालों ने दहेज में 25 हजार कम होने पर हंगामा किया वाराणसी में एक शादी के मौके पर ऐसा बवाल हुआ कि पूरा समारोह चर्चा का विषय बन गया। खूबसूरती से सजाए गए लॉन में मंडप तैयार था, मेहमानों की भीड़ थी, दुल्हन स्टेज पर जयमाल के लिए सजी-धजी पहुंच चुकी थी। ठीक इसी वक्त दूल्हे पक्ष की डिमांड ने पूरी खुशी को बदल दिया। दहेज में मात्र 25 हजार रुपए बकाया को लेकर दूल्हे और उसकी मां ने ऐसा हंगामा किया कि दुल्हन ने पुलिस बुला ली। शादी से मना कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/Bj2NOco
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply