काशी नरेश पी.जी. कॉलेज, ज्ञानपुर में शिक्षा साथी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ‘युवा प्रतिभा परीक्षा’ की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस परीक्षा में 790 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं की क्षमताओं की पहचान करना है। उन्हें स्टार्टअप, डिजिटल स्किल्स, जॉब-ओरिएंटेड वर्कशॉप्स और टीचर ट्रेनिंग जैसी 21वीं सदी की कौशल-आधारित शिक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को सशक्त और उज्ज्वल बनाना है। यह पहल छात्रों की बदलती सोच को दिशा देने के साथ-साथ उनके लिए रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर खोलने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। परीक्षा के दौरान शिक्षा साथी के संस्थापक मनीष कुमार स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन की संपूर्ण प्रक्रिया और छात्र सहभागिता का निरीक्षण किया तथा छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विशेष रूप से, 111 युवतियों को अमित शेखर और पल्लवी शेखर द्वारा निशुल्क शिक्षक प्रशिक्षण और करियर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इससे उन्हें शिक्षा क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने और आर्थिक रूप से सशक्त बनने में मदद मिलेगी। परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। परिणाम घोषित होने के बाद, चयनित छात्रों को दो दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सात दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, छात्रों को कॉर्पोरेट जगत के अनुभवी विशेषज्ञों से मेंटरशिप और करियर मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। शिक्षा साथी ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देकर उनकी क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
https://ift.tt/pY6cNDf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply