कुशीनगर जिले के मेडिकल कॉलेज से एक नवजात बच्चे के अपहरण की खबर सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार और मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम और यादव ने इसे ‘दुखद घटना’ बताया। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की संयुक्त बिल्डिंग से नवजात का गायब होना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और जिला अस्पताल के सीएमएस की सीधी जिम्मेदारी है। यादव ने आरोप लगाया कि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, जिसके कारण 30 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्चे का पता नहीं लगा पाई है। उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को भी इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया और बच्चे की जल्द बरामदगी की मांग की। पूर्व ब्लॉक प्रमुख और समाजवादी नेता बिक्रमा यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अपहरण, चोरी, लूट और महिला अपराध चरम पर हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज से बच्चे की चोरी को इसी का उदाहरण बताया। यादव ने मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी कैमरों के काम न करने, मरीजों और तीमारदारों के लिए पानी व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव पर भी सवाल उठाए। उन्होंने इन ‘दुर्व्यवस्थाओं’ के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। सपा नेता अंशु यादव ने कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं के अभाव पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज जैसी कोई सुविधा नहीं है और दुर्घटना के मामलों में मरीजों को केवल रेफर कर दिया जाता है। अंशु यादव ने इस स्थिति के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और जिला अस्पताल के सीएमएस की ‘पूरी लापरवाही’ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को दी गई समय सीमा के भीतर बच्चे को बरामद नहीं किया गया, तो समाजवादी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी।
https://ift.tt/Q0DXfrx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply