DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड से नवजात चोरी:24 घंटे बाद भी सुराग नहीं, CCTV बंद मिला

कुशीनगर के जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज से बुधवार को एक नवजात शिशु चोरी हो गया। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय के SNCU वार्ड से हुई इस घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मनिया छपरा गांव निवासी बच्चे के पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि उनका बच्चा बुधवार दोपहर 2 बजे से गायब था। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टाफ को सूचना देने के बावजूद दो घंटे तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। प्रमोद कुमार के रोने-बिलखने पर ही बच्चे की तलाश शुरू हुई। उन्होंने स्टाफ की मिलीभगत से बच्चे के गायब होने का आरोप लगाया है। प्रमोद कुमार की शादी 2012 में हुई थी। सात साल बाद 2019 में उनकी पहली बेटी हुई। डॉक्टरों ने उनकी पत्नी को दोबारा मां न बन पाने की बात कही थी, लेकिन प्रमोद ने इलाज जारी रखा। सात साल के इंतजार के बाद उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था। जन्म के बाद बच्चे की नाजुक स्थिति के कारण उसे SNCU वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां से बुधवार दोपहर 2 बजे वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के सभी सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन प्रिंसिपल आरके शाही के कमरे में होता है। इसके बावजूद, कई कैमरे काम नहीं कर रहे थे और उनके कनेक्शन भी छूटे हुए थे। प्रिंसिपल शाही ने इस मामले में अपनी जिम्मेदारी सीएमएस, डॉक्टरों और अन्य स्टाफ पर डाली है। उन्होंने घटना की जांच के लिए एक चार सदस्यीय टीम गठित की है और शाम तक रिपोर्ट आने की बात कही है। इस घटना से स्टाफ और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। बच्चे के गायब होने के बाद परिजनों की चीख-पुकार से अस्पताल में हड़कंप मच गया। पिता प्रमोद कुमार पिछले 24 घंटे से अपने बच्चे की तलाश में जुटे हैं। सबसे गंभीर सवाल यह है कि जिस SNCU वार्ड में नवजातों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए, वहां सीसीटीवी कैमरे या तो बंद थे या उनके कनेक्शन नहीं थे, जिससे कोई फुटेज या सुराग उपलब्ध नहीं है। घटना की सूचना मिलने पर रविंद्रनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरके शाही, सीएमएस सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।


https://ift.tt/ELGxgkR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *