कुशीनगर में एक शिक्षामित्र ने सूदखोरी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पडरौना-खड्डा मार्ग पर रेलवे ट्रैक के पास उनका शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में यह रेल हादसा लग रहा था, लेकिन उनके मोबाइल से मिले सुसाइड नोट ने मौत का रहस्य खोल दिया। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बलुआ निवासी अश्वनी मिश्रा (47) विशुनपुरा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय पखनहा में शिक्षामित्र थे। बुधवार सुबह वह रोज की तरह घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल पहुंचने से पहले ही उन्होंने गोरखपुर की ओर जा रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच की और उनके बेटे ने शव की शिनाख्त की। पैसे चुकाने के लिए मिल रही थी धमकी अश्वनी के मोबाइल से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार सूदखोरी को बताया है। नोट में लिखा है कि उन्होंने एक व्यक्ति से कुछ पैसे उधार लिए थे। अश्वनी ने जितना पैसा लिया था, उससे कहीं अधिक चुका दिया था, लेकिन फिर भी 10% ब्याज जोड़कर लगातार पैसे की मांग, धमकी और मारपीट की जा रही थी। सुसाइड नोट में एक अन्य व्यक्ति पर 3 लाख रुपये लेकर चेक बाउंस कराने का भी आरोप है। इसके अलावा, एक शिक्षामित्र पर जमीन के नाम पर 4.5 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है। अश्वनी ने लिखा, “सूदखोरों के हाथों मरने से बेहतर है कि खुद ही जान दे दूं।” सुसाइड नोट के आधार पर होगी कार्रवाई अश्वनी मिश्रा राजपूत कॉलोनी में परिवार सहित किराए पर रहते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी सुमन मिश्रा बार-बार बेहोश हो रही हैं, जबकि 14 वर्षीय बेटा रिषभ और बेटी पावनी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कुशीनगर के एसपी केशव कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन भी लोगों के नाम हैं, उन सभी की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला अब पुलिस जांच के घेरे में है।
https://ift.tt/BZWVgEs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply