DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कुशीनगर में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा:क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

कुशीनगर में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक बुधवार को रविंद्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं एसआईआर अभियान के जिला प्रवासी डॉ. सत्येंद्र सिन्हा ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ अभियान की प्रगति पर चर्चा की। डॉ. सत्येंद्र सिन्हा ने निर्देश दिए कि बूथ टोलियां घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में छूटने न पाए। सभी सातों विधानसभाओं से फीडबैक लेने के बाद उन्होंने कहा कि अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत योगदान देना होगा। उन्होंने गणना प्रपत्रों को समय पर जमा कराने और बीएलओ द्वारा वितरित सभी फॉर्मों को संकलित करने में टीम भावना से काम करने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण केवल प्रशासनिक ही नहीं, बल्कि एक सांगठनिक जिम्मेदारी भी है। दुर्गेश राय ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भरे हुए एसआईआर फॉर्मों को डिजिटल कराने में सहयोग करें। साथ ही, जो लोग अभी तक छूट गए हैं, उनके फॉर्म भरवाकर डिजिटल प्रक्रिया पूरी करने में भी मदद करें। इस बैठक का संचालन जिला मंत्री एवं अभियान संयोजक अतुल श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान पडरौना विधायक मनीष जायसवाल, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, हाटा विधायक मोहन वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह, लल्लन मिश्र, जयप्रकाश शाही, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, मदन गोविंद राव, शम्भू चौधरी, ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. वीणा गुप्ता सहित अन्य जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और अभियान के विधानसभा संयोजक उपस्थित रहे।


https://ift.tt/2f7lhEs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *