कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ढोलहा गांव के गुलहरिया टोले में पांच दिन पहले बुखार से तीन बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। बीमारी के संभावित स्रोत और फैलाव को रोकने के लिए अधिकारियों की टीमें लगातार गांव का दौरा कर रही हैं। बुधवार को एक राज्य स्तरीय विशेषज्ञ टीम ने गांव पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। गांव पहुंची विशेषज्ञ टीम में राज्य स्तरीय एपेडेमियोलॉजिस्ट डॉ. राजेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. आर.डी. कुशवाहा, राकेश कुमार गुप्ता, मलेरिया निरीक्षक इन्केश राय और जितेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य सदस्य शामिल थे। अधिकारियों ने मृतकों के परिजन पिंटू और दशरथ के घर जाकर घटना के संबंध में जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ने टीम को बताया कि गांव के एहसान पुत्र अबरार की तबीयत बिगड़ने पर जांच में बीमारी की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसी तरह, जमशेद पुत्र जावेद को भी तेज बुखार होने पर बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। दोनों बच्चों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। 18 महीने के बच्चे की भी गई जान इसके अतिरिक्त, पिंटू के 18 माह के बेटे शिवा को ठंड लगने के बाद दस्त की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया में भर्ती किया गया है। उसका उपचार जारी है और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। संभावित संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में एक व्यापक अभियान शुरू किया है। टीम द्वारा बच्चों को एजीथ्रोमाइसिन और वयस्कों को डॉक्सीसाइक्लिन दवा घर-घर जाकर वितरित की जा रही है। ग्रामीणों को बुखार, मच्छरों की रोकथाम और स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।
https://ift.tt/kn2iJB9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply