कुशीनगर के डीएम महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के ग्राम पिपरा खुर्द के टोला गुलहरिया में बुखार से दो बच्चों की मृत्यु के मामले पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बीमारी की रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाने और संबंधित विभागों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएचसी पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने गुलहरिया और आसपास के गांवों में स्क्रीनिंग कराने तथा चिकित्सकों की टीम द्वारा मुस्तैदी से निगरानी करने को कहा। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि गांव में बीमार व्यक्तियों और अस्पताल में भर्ती मरीजों का पता लगाया जाए। उन्होंने बताया कि 18 बच्चे चिह्नित किए गए हैं। जिन्हें समय-समय पर दवाएं दी जाएं। इन बच्चों की प्रतिदिन सुबह और शाम की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने और स्थिति पर पैनी नजर रखने के साथ चिकित्सकों को उचित मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए गए। डीएम ने जानकारी दी कि यह बीमारी जानवरों में पाई जाती है और मनुष्यों के बीच एक-दूसरे में नहीं फैलती। उन्होंने पशुओं को आबादी से बाहर रखने और ग्रामवासियों के बीच बैनर/पोस्टर के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने, एंटी-लार्वा का छिड़काव कराने और गांव में साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने सोशल मीडिया पर इस बीमारी से संबंधित भ्रामक खबरों से बचने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
https://ift.tt/ux8GOEz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply