कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार दोपहर किशोरी और उसकी मां पर दबंग युवक व उसके साथियों ने हमला कर दिया। मां-बेटी खेत (सरेह) में काम कर रही थीं, तभी आरोपी बादल अपने तीन साथियों के साथ बाइक से पहुंचा और किशोरी को जबरन उठाने की कोशिश करने लगा। किशोरी की मां के अनुसार, आरोपी ने लड़की से कहा- तुम मेरी हो, मेरे साथ चलो। विरोध करने पर एक युवक ने गन्ने से उनकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण जुटने लगे, तो चारों आरोपी मौके से भाग निकले। घटना का वीडियो भी सामने आया है। एक साल से स्कूल बंद, डर के कारण पढ़ाई छूटी परिजनों ने बताया कि किशोरी पिछले एक साल से डर के कारण स्कूल नहीं जा रही है। आरोपी लगातार उसे परेशान करता रहा है। एक वर्ष पहले वह किशोरी को ननिहाल से बहलाकर दूसरे प्रदेश भी ले गया था। बाद में महाराजगंज पुलिस की कार्रवाई से किशोरी घर वापस आ सकी थी। 26 नवंबर की शिकायत पर भी नहीं हुई थी कार्रवाई पीड़िता की मां का आरोप है कि 26 नवंबर को छेड़छाड़ की शिकायत थाने में दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी ढिलाई का नतीजा है कि आरोपी फिर से पहुंच गया और शनिवार को उसके साथ मारपीट कर दी। उन्होंने बताया कि आज जब बेटी के साथ खेत में गई थीं, तभी आरोपी अपने तीन दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर आया और किशोरी को जबरन ले जाने लगा। विरोध पर मां-बेटी को पीटा और बीच-बचाव कर रहीं ग्रामीण महिलाओं को भी नहीं बख्शा। इसके बाद पीड़िता की मां ने वीडियो के साथ नेबुआ नौरंगिया थाने में दोबारा तहरीर दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मारपीट का वीडियो भी मिला है। मां-बेटी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Ya6gSs8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply