कुशीनगर के बिशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर महिलाओं से मारपीट का आरोप लगा है। यह घटना जमीन विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान हुई, जब पुलिस बिना महिला सिपाही के मौके पर पहुंची। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित परिवार ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है, जबकि सीओ ने आरोपों को निराधार बताया है। पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, बिशनपुर थाना क्षेत्र के बांसगांव खास निवासी कोलायी पुत्र फेकू ने बताया कि 23 नवंबर को उनके परिवार और पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई थी। दूसरे पक्ष की सूचना पर स्थानीय थाने से लगभग 10 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि पुलिस टीम में कोई महिला सिपाही नहीं थी और उन्होंने एकतरफा कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों ने जब इसका विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और महिलाओं के साथ बदसलूकी की। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति का हाथ टूट गया। ग्रामीणों द्वारा घटना का वीडियो बनाना शुरू करने पर पुलिस पीड़ित की पत्नी को गाड़ी में बैठाकर ले गई। वीडियो में एक पुलिसकर्मी को एक व्यक्ति को घसीटते हुए देखा जा सकता है। जब एक महिला उसे बचाने के लिए दौड़ती है, तो पुलिसकर्मी उसे भी पकड़कर घसीटने का प्रयास करता है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस उन्हें एकतरफा तरीके से घसीटकर थाने ले जाने की कोशिश कर रही थी। महिला सिपाही की अनुपस्थिति के सवाल पर उन्होंने इसे किसी की जान बचाने की कार्रवाई बताया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि दो पक्षों में हुई मारपीट की सूचना पर पुलिस बीच-बचाव के लिए गई थी। सीओ के अनुसार, यह वीडियो उन लोगों को बचाने के दौरान का है, जिन्हें पीटा जा रहा था।
https://ift.tt/ewvTgs5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply