कुशीनगर जिले में गेहूं के प्रमाणित बीज की बिक्री में मूल्य निर्धारण को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। विशुनपुरा ब्लॉक स्थित सरकारी बीज गोदाम में किसानों को निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बीज बेचे जाने की शिकायतें सामने आई हैं। सरकार ने गेहूं के बीज की कीमत 936 रुपए और 974 रुपए प्रति बोरी तय की है, लेकिन किसानों से 1000 रुपए से लेकर 1050 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि बुवाई का उपयुक्त समय होने के कारण वे मजबूरन ऊंचे दामों पर बीज खरीद रहे हैं। शिकायत करने पर कार्रवाई की जगह उल्टा उन्हें ही दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। किसानों का आरोप है कि यह अतिरिक्त वसूली लंबे समय से चल रही है, लेकिन किसी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। मामले की जानकारी मिलने पर जिला कृषि अधिकारी मेनका ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी के आश्वासन के बाद भी किसान संशय में हैं—उन्हें आशंका है कि जांच की फाइलें कहीं धूल न खा जाएं और समस्या फिर उसी खेत की मेड़ पर लौट आए। किसानों ने जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई की मांग की है, ताकि सरकारी दरों पर उपलब्ध बीज उन्हीं तक सही कीमत पर पहुंच सके और बुवाई के मौसम में उन्हें आर्थिक दबाव का सामना न करना पड़े।
https://ift.tt/pJOn2GS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply