अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर भुलाई तिवारी गांव में एक युवक का खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मंगलवार को चक मार्ग पर ग्रामीणों ने शव देखा था, जिसकी पहचान बाद में सौरभ पाण्डेय के रूप में हुई। मृतक के सीने से खून बह रहा था, जिससे प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही चिलबिली चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन घटनास्थल से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला और प्रारंभिक स्तर पर मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्चरी हाउस भिजवा दिया और पहचान के लिए सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से तस्वीरें प्रसारित कीं। इन तस्वीरों को देखने के बाद सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के शिला पाण्डेय का पुरवा दक्खिन गांव निवासी रामचरित्र पाण्डेय अपने परिजनों के साथ मर्चरी पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान अपने 18 वर्षीय पुत्र सौरभ पाण्डेय उर्फ कप्तान के रूप में की। परिजनों ने बताया कि सौरभ घर से एक शादी समारोह में शामिल होने निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा पहचान की पुष्टि करने और पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपने के बाद, पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में गोली लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इससे जुड़े साक्ष्य पोस्टमार्टम में ही स्पष्ट होंगे। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की हत्या कहीं और करके शव को यहां फेंका गया या वारदात इसी स्थान पर हुई। वारदात की कड़ियों को जोड़ने के लिए आसपास के रास्तों और गांवों में भी पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/1sbfSez
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply