अयोध्या के कुमारगंज बाजार में फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनकर तीन लोगों ने प्रतिष्ठित व्यापारियों से अवैध वसूली की। उन्होंने खुद को आयकर अधिकारी बताकर व्यापारियों से 500 से 1100 रुपये तक वसूले। व्यापारियों के अनुसार, एक स्विफ्ट डिजायर कार से तीन लोग आए। इनमें से एक ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, दूसरे ने सहायक और तीसरा व्यक्ति ड्राइवर बताया। उन्होंने कई दुकानों पर जाकर पहले जुर्माना लगाने की धमकी दी, जिससे दुकानदार घबरा गए। उसी में से एक व्यक्ति ने इंस्पेक्टर का सहायक बता रहा था जिसने कहा कि 5100 रुपए का जुर्माना किया जाएगा बाद में उन्होंने प्रत्येक दुकान से 500 से 1100 रुपये तक की वसूली की। जब तक बाजार के व्यापारी कुछ समझ पाते, तीनों कार में सवार होकर अयोध्या की ओर फरार हो गए। कुमारगंज बाजार में लगभग आधा दर्जन व्यापारियों से इस तरह ठगी की गई। बाद में व्यापारियों को पता चला कि वसूली करने वाले लोग फर्जी थे। प्रतिष्ठित व्यापारियों ने अपनी आय छिपाने के चक्कर में इन ठगों को पैसे दे दिए थे। इस घटना के बाद बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। कुमारगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। किसी भी व्यापारी ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/LRqFG87
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply