कासगंज में बिजली विभाग के एक रिटायर्ड जूनियर इंजीनियर (जेई) मिश्री लाल वर्मा की घर की सीढ़ियों से फिसलकर गिरने से मौत हो गई। 75 वर्षीय वर्मा को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना कासगंज सिटी रोड स्थित मोहल्ला जय जय राम में हुई। मिश्री लाल वर्मा अपने घर की सीढ़ियों से फिसल गए थे। उन्हें तुरंत कासगंज के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। अलीगढ़ के मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान रिटायर्ड जेई मिश्री लाल वर्मा ने अंतिम सांस ली। उनके पुत्र विजेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि उनके पिता की तबीयत थोड़ी खराब रहती थी और उन्हें सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत होती थी। परिवार ने उन्हें सीढ़ियों पर न चढ़ने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी।
https://ift.tt/MGFO4Hd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply