कासगंज के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गनेशपुर गांव के पास नहर किनारे मिला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप वर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान ग्राम खरपरा निवासी आवेश पुत्र हरिचंद्र के रूप में हुई है। मृतक के पिता हरिचंद्र ने बताया कि आवेश शनिवार सुबह 11 बजे से लापता था। उन्होंने उसकी तलाश रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर की, लेकिन शाम तक कोई जानकारी नहीं मिली। हरिचंद्र के अनुसार, जब वे कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर देने गए, तो उन्हें आवेश का शव मिलने की सूचना मिली। उन्होंने अपने छोटे भाई हरी सिंह, उनके पुत्र राम प्रसाद, पत्नी भगवान देवी, तथा पुत्र प्रवीण और रवि पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता ने बताया कि आरोपियों से मकान बनाने को लेकर नाली का विवाद चल रहा था और पहले भी मारपीट हुई थी, जिसके कारण पुरानी रंजिश थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/MigsAEq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply