कासगंज जिले की तीर्थनगरी सोरों में बुधवार को परंपरागत नागा साधुओं की स्याही शोभायात्रा आस्था और उत्साह के साथ निकाली गई। यह यात्रा नागालैंड स्थित गणेश गिरी महाराज के आश्रम से प्रारंभ हुई, जिसमें देशभर से आए 13 नागा साधुओं और विभिन्न अखाड़ों के मंडलेश्वर व संत शामिल हुए। नगरभर में हुआ स्वागत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शोभायात्रा जब सोरों नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, तो जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। नागा साधु पारंपरिक वेशभूषा, दम्रू, नगाड़े और रथों के साथ आगे बढ़ रहे थे। भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया हुआ था। यात्रा शाम 4 बजे हर की पौड़ी गंगा घाट पहुंचेगें यहां विधिवत गंगा स्नान करेंगे। इसके बाद परंपरा के अनुसार गणेश गिरी महाराज को ढाई सौ ग्राम सुल्फे की चिलम चढ़ाई जाएगी। नागा साधुओं की भव्य यात्रा तस्वीरें देखिए… देशभर से आए 13 नागा अखाड़े, वैरागी और उदासी अखाड़े भी शामिल…
नागा अखाड़ों की सूची
-अहवान अखाड़ा
-काशी अखाड़ा, काशी
-आनंद अखाड़ा
-अटल अखाड़ा
-महा निर्वाहन अखाड़ा
-निरंजनी अखाड़ा
-महा निर्वाणी
-अग्नि अखाड़ा
-गूँधड़ अखाड़ा
-निर्मल अखाड़ा
-दो वैरागी अखाड़े
-दो उदासी (अयोध्या) अखाड़े हाथी की स्मृति में बांटा गया हलवा
हर की पौड़ी पर स्नान के बाद साधुओं ने हाथी की स्मृति में हलवा प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। नगर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने नागा साधुओं के दर्शन कर उनसे आर्शीर्वाद लिया। जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
https://ift.tt/YAadhNc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply