कासगंज पुलिस लाइन में रविवार को ‘पुलिस झंडा दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पुलिस ध्वज फहराया। उन्होंने जवानों की वर्दी पर पुलिस ध्वज स्टिकर लगाकर उन्हें बधाई दी। यह दिवस 23 नवंबर 1952 की याद में मनाया जाता है। उस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस को उसकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता, अदम्य साहस और समर्पित सेवा के लिए पुलिस ध्वज प्रदान किया था। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य पुलिस बल बना जिसे यह गौरव प्राप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ध्वज दिवस केवल एक औपचारिक तिथि नहीं है, बल्कि यह हमारी विरासत, अनुशासन और कर्तव्यबोध का जीवंत प्रतीक है। एसपी शर्मा ने आगे कहा कि यह दिवस हमें हर वर्ष बेहतर सेवा करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि यह ध्वज शौर्य, निष्ठा और बलिदान का प्रतीक है। यह हमारी शौर्यगाथाओं की अमर धरोहर है, जो हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और समर्पित रहने की प्रेरणा देती है। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी और प्रतिसार निरीक्षक रविंद्र मलिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/KtzIUZ4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply