सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को अपनी आध्यात्मिक यात्रा के तहत काशी पहुंचीं, जहाँ उन्होंने दिनभर भक्ति और आस्था से जुड़े कई कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रयागराज से सीधे वाराणसी पहुंचने के बाद कंगना ने सबसे पहले शहर की संकरी गलियों का भ्रमण किया। काशी की प्राचीनता, आध्यात्मिक वातावरण और सांस्कृतिक धरोहर से प्रभावित कंगना ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद दिव्य और अविस्मरणीय है। आम श्रद्धालुओं की तरह किया दर्शन काशी की लोक-जीवन परंपरा का अनुभव लेते हुए कंगना स्थानीय लोगों से मिलीं और बिना किसी विशेष व्यवस्था के सामान्य श्रद्धालुओं की तरह ही बाबा काल भैरव के दर्शन के लिए लाइन में खड़ी हुईं। दर्शन के लिए वे स्वयं पूजन सामग्री खरीदकर लाई थीं। बाबा काल भैरव—जो काशी के कोतवाल माने जाते हैं—के दरबार में पहुँचकर कंगना ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और काशी की शांति तथा देश की समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि काशी की धरती पर आकर उन्हें अत्यंत ऊर्जा और सकारात्मकता का अनुभव हुआ है। बोली- मां और बाबा का आशीर्वाद लेने आई हूं पूजा के बाद कंगना ने कहा – आज हम शिव–पार्वती की नगरी में आए हुए हैं। यहाँ की हर गली, हर मोड़, हर मंदिर में एक अद्भुत आध्यात्मिक शक्ति का अनुभव होता है। मैं पूरी तरह भक्ति में लीन हूँ।” उन्होंने अपनी इस यात्रा को पूरी तरह आध्यात्मिक बताते हुए कहा कि यह सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं बल्कि आत्मिक शांति और साधना का अवसर है। कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रशंसा की और कहा कि दुनिया भर में उनकी लोकप्रियता बाबा विश्वनाथ और मां गंगा की कृपा का परिणाम है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि काशी ने उन्हें गोद लिया है। वास्तव में यह नगरी जिस पर कृपा कर दे, उसके जीवन का मार्ग स्वतः बदल जाता है। इसलिए हम भी आज काशी के आंचल में आए हैं और बाबा का आशीर्वाद ले रहे हैं। काशी का घाट और गंगा आरती भी देखेंगी काशी के विभिन्न मंदिरों में दर्शन और काशी की गलियों का भ्रमण करने के बाद कंगना शाम को होने वाली भव्य गंगा आरती में शामिल होंगी। गंगा घाटों पर होने वाली मनोहारी आरती को लेकर वह विशेष उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा कि गंगा आरती का दिव्य दृश्य हर भक्त को आत्मिक संतोष प्रदान करता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे काशी की प्रसिद्ध चाट का आनंद अवश्य लेंगी।
https://ift.tt/TCgJetv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply