यूपी के बिजनौर में कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार इंटर कॉलेज के क्लर्क की मौत हो गई, जबकि बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाप-बेटे 15 फीट ऊपर उछलकर गिरे। क्लर्क कार के बोनट में फंस गया। कार उसे 30 मीटर तक घसीट ले गई। बाइक पूरी तरह खत्म हो गई और कार का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसा शनिवार रात चांदपुर के बाईपास रोड पर हुआ। इसका वीडियो आज सामने आया। हादसे की 3 तस्वीरें… शादी समारोह से लौट रहे थे बाइक सवार
मैनपुरी के अखिलेश बिजनौर के दयानंद इंटर कॉलेज, हीमपुर दीपा में क्लर्क थे। चांदपुर के स्याऊ क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। शनिवार रात अखिलेश पड़ोसी अभिषेक और उनके बेटे युवी के साथ इस्माइलपुर में शादी में गए थे। शनिवार देर रात तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। कफील नर्सिंग होम के पास बिजनौर की तरफ से तेज रफ्तार में सामने कार आ रही थी। जब तक ब्रेक मारते, तब तक बाइक और कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। इसी बीच ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर में तीनों के हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं। लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने क्लर्क को मृत घोषित कर दिया। बाप-बेटे को प्राथमिक इलाज के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। दोनों का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस कार से हादसा हुआ, उसके शीशे पर जिला उपाध्यक्ष, भारतीय गोरक्षा वाहिनी बिजनौर, यूपी लिखा है। सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह ने बताया- कार और बाइक के एक्सीडेंट में एक क्लर्क की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हैं। कार चालक मौके से फरार है। कार को कब्जे में लिया गया है। अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ………………… ये खबर भी पढ़ें… संभल में सोते-सोते टीचर BLO की मौत:देवरिया में SDM रोईं, लेखपाल फफककर बोला- ऐसी नौकरी पर दुख होता है संभल में SIR ड्यूटी में लगे सहायक बीएलओ अरविंद कुमार (40) की सोते-सोते मौत हो गई। सोमवार तड़के 4 बजे टीचर अरविंद की पत्नी प्रतिभा उन्हें जगाने कमरे में गईं। काफी देर कोशिश के बाद भी अरविंद नहीं उठे तो अनहोनी की आशंका हुई। परिवार वाले उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रदेश में अब तक 8 बीएलओ की मौत हो चुकी है। इससे पहले 3 BLO ने सुसाइड किया, 3 की हार्ट अटैक से और एक की ब्रेन हेमरेज से मौत हुई थी। पढ़ें पूरी खबरें…
https://ift.tt/zOT0BlN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply