रायबरेली में आम के बाग में मिले अधेड़ युवक के शव के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद इसे दुर्घटना बताया है, जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। यह घटना कोतवाली चंदापुर के ज्योना गांव से संबंधित है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय दीपक गोसाई पुत्र राम केवल के रूप में हुई है। दीपक शनिवार रात पड़ोसी गांव पूरे गुरुदत्त में रामदेव पाल की बेटी की शादी में शामिल होने गया था। वापस लौटते समय संपर्क मार्ग के किनारे आम के बाग में उसका शव मिला। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है। युवक के बाएं पैर और हाथ की हड्डियां टूटी हुई पाई गई हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी चार पहिया वाहन से टक्कर के बाद उसकी मौत हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सभी तथ्य स्पष्ट हो पाएंगे। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक दीपक गोसाई के खिलाफ महाराजगंज कोतवाली में चोरी और आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। परिजनों ने बताया कि दीपक का विवाह 15 साल पहले हुआ था, लेकिन उसकी हरकतों के कारण पत्नी ने दो महीने के भीतर ही ससुराल छोड़ दिया था। इसके बाद वह चोरी, मारपीट और अन्य अपराधों में लिप्त हो गया था। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने पुष्टि की है कि युवक की मौत दुर्घटना के कारण हुई है और यह मामला हत्या से संबंधित नहीं है।
https://ift.tt/BZYADcC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply