बाराबंकी में कार चलाना सीख रहे बेटे ने अपनी मां को रौंद दिया। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। दरअसल, बेटा घर के बाहर कार चलाना सीख रहा था। उसकी मां रोड़ के किनारे कुर्सी पर बैठी थीं। तभी उससे एक्सीलेटर तेज दब गया। कार बेकाबू होकर मां को रौंदते हुए निकल गई। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल मां को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गाड़ी रिश्तेदार की थी। वह युवक के घर आए हुए थे। मामला रविवार का हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के बहुता गांव का है। परिजनों ने मां का अंतिम संस्कार कर दिया है। अब पढ़िए पूरा मामला… बहुता गांव के राकेश तिवारी किराने की दुकान चलाते हैं। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सूरज (24) है। छोटा बेटा भानु तिवारी फैजाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। रविवार दोपहर 3 बजे घर के बाहर राकेश की पत्नी मीनू तिवारी (60 वर्ष) धूप सेंक रही थीं। उनके रिश्तेदार की कार घर के बाहर खड़ी थी। राकेश के बेटे सूरज (24) ने सीखने के लिए रिश्तेदार की कार सेल्फ बटन दबाकर स्टार्ट की। जैसे ही उसने अपना पैर एक्सीलेटर पर रखा, कार बेकाबू होकर भागने लगी। कार सामने घर के बाहर बैठी मीनू तिवारी पर चढ़ गई। शोर सुनकर सब लोग मौके पर पहुंचे। परिजन मीनू को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिजन शव घर ले आए। कुछ देर बाद महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। मोहल्ले वालों ने कहा- सूरज कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान कार सूरज की मां के ऊपर चढ़ गई। शोर सुनकर सब लोग मौके पर पहुंचे। महिला को अस्पताल लाए। यहां उनकी मौत हो गई। हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। हादसे के बाद गांव में मातम है। ——————————— ये खबर भी पढ़िए… लंदन में रह रहा मौलाना यूपी से लेता था सैलरी; ज्वाइंट डायरेक्टर समेत 4 सस्पेंड ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के मामले में यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इन अधिकारियों पर ब्रिटेन की नागरिकता लेने वाले मौलाना को वेतन और VRS का लाभ देने का आरोप है। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/123Pbte
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply