DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कार चालाना सीख रहे बेटे ने मां को कुचला:घर के बाहर बैठी थी महिला, रिश्तेदार की गाड़ी स्टार्ट कर दौड़ाई

बाराबंकी में कार चलाना सीख रहे बेटे ने मां को कुचल दिया। कार चलाते समय उससे एक्सीलेटर तेज दब गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई। लड़के ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया। घर के बाहर बैठी मां को उसने टक्कर मार दी। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल मां को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गाड़ी रिश्तेदार की थी। वह युवक के घर आए हुए थे। मामला हैदरगढ़ थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने मां का अंतिम संस्कार कर दिया है। महिला घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रही थी बहुता गांव की राकेश तिवारी किराने की दुकान चलाते हैं। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सूरज (24) है। छोटा बेटा भानु तिवारी फैजाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। रविवार दोपहर 3 बजे घर के बाहर राकेश की पत्नी मीनू तिवारी (60 वर्ष) धूप सेंक रही थीं। सेल्फ बटन दबाकर स्टार्ट की गाड़ी उनके रिश्तेदार की कार घर के बाहर खड़ी थी। राकेश के बेटे सूरज (24) ने सीखने के लिए रिश्तेदार की कार सेल्फ बटन दबाकर स्टार्ट की। जैसे ही उसने अपना पैर एक्सीलेटर पर रखा, कार अनियंत्रित होकर भागने लगी। कार सामने घर के बाहर बैंठी मीनू तिवारी पर चढ़ गई। शोर सुनकर सब लोग मौके पर पहुंचे। परिजन मीनू को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिजन शव घर ले आए। कुछ देर बाद महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया है। मोहल्ले वालों का कहना- सूरज कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान सूरज की मां के ऊपर चढ़ गई। शोर सुनकर सब लोग मौके पर पहुंचे। महिला को अस्पताल लाए। यहां उनकी मौत हो गई। हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। हादसे के बाद गांव में मातम है। ——————————— ये खबर भी पढ़िए… लंदन में रह रहा मौलाना यूपी से लेता था सैलरी:आजमगढ़ में 10 साल वेतन लिया, फिर VRS; ज्वाइंट डायरेक्टर समेत 4 सस्पेंड ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के मामले में यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इन अधिकारियों पर ब्रिटेन की नागरिकता लेने वाले मौलाना को वेतन और VRS का लाभ देने का आरोप है। ATS जांच में मौलाना का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। आरोप है कि उसने विदेशी फंडिंग से मदरसा का संचालन किया और भारत में कट्‌टरपंथी नेटवर्क को ऑपरेट करने का मॉड्यूल तैयार किया। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/xoYNcfp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *