कानपुर में अलग–अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दादा-पौत्र समेत 5 लोगों की जान चली गई। पहली घटना कानपुर–सागर हाईवे पर हुई, जिसमें सुबह वैन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई, तो देर शाम लोडर की टक्कर से बाइक सवार दादा और पौत्र की मौत हो गई। दूसरी घटना चकेरी में हुई, जहां निजी काम से निकले प्रापर्टी डीलर को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। वहीं एक और घटना बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में हुई, जहां मंदिर से दर्शन कर लौट रही वृद्धा की सड़क हादसे में मौत हो गई। केस-1 हंसपुरम के आवास विकास निवासी 70 वर्षीय प्रेम कुमार बाजपेई उर्फ सुन्ना, बेटे संजय, बहू पूजा और पौत्री अनन्या और 13 वर्षीय पौत्र अंश के साथ रहते थे। साकेत नगर स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में संजय चौकीदारी का काम करते हैं, यहीं पर उनके पिता भी चौकीदार थे। संजय ने बताया कि उनकी पत्नी रनियां में रहकर एक फैक्ट्री में काम करती हैं। अंश भी पत्नी के साथ ही रहता था। इधर कुछ दिनों से बीमार होने के कारण अंश बेहतर इलाज के लिए उनके पास रहने आया था। रनियां में भी उसका काफी समय इलाज चला, लेकिन दवाओं को फायदा नहीं मिला था। संजय के अनुसार शनिवार दोपहर उनके पिता बाइक से अंश को लेकर साकेत नगर गए थे, वहां से अंश को लेकर डॉक्टर के पास गए। लौटते समय अंश को कुछ ऊनी कपड़े दिलाए और फिर बाइक से घर की ओर जा रहे थे। धोबिन पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास के पास पहुंचने पर पीछे से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिता का हेलमेट सिर से निकलकर दूर जा गिरा। हादसा देखकर डीसीएम चालक ने भी रफ्तार तेज कर दी। हड़बड़ाहट में वाहन भगाने लगा, इसी बीच बाइक घिसटती हुई डीसीएम के दोनों टायरों के बीच जा फंसी। बाबा और पौत्र पहियों के नीचे आ गए, कुचलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक डीसीएम खड़ी कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम भेजा। बाइक नंबर से जानकारी करके परिजनों को हादसे की सूचना दी। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। चालक का पता लगाया जा रहा है। केस–2
तिवारीपुर निवासी अशोक कुमार पाल (55) प्रापर्टी डीलर थे, बीते 2 साल से वह मुंह के कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। परिवार में पत्नी कुसमा देवी, बेटा रवि व बेटी आरूषि है। छोटे भाई धीरेंद्र ने बताया कि रवि भारतीय नौसेना में चेन्नई में तैनात है। बताया कि आज बड़े भाई को रूटीन चेकअप के लिए लखनऊ जाना था। सुबह वह किसी काम से बाइक से निकले थे, वह मवैय्या मोड़ के पास पहुंचे ही थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। केस–3
नौबस्ता राजीव विहार के मछरिया रोड निवासी रामादेवी (74) आनंदपुरी में लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती थी। दामाद मनोज ने बताया कि 2 दिसंबर को सुबह वह किदवई नगर जंगली देवी मंदिर से दर्शन कर काम पर जा रही थीं, तभी बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में हैलट में भर्ती कराया था। काफी खोजबीन के बाद उनके हैलट में भर्ती होने की जानकारी मिली। शनिवार सुबह करीब 4 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। केस–4
वहीं तीसरी घटना नौबस्ता बंबा रोड पर हुई। नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि घाटमपुर के भैरमपुर गांव निवासी राम सिंह (50) नौबस्ता बंबा रोड स्थित सब्जी मंडी से बकरी का हरा चारा लेकर साइकिल से घर जा रहे थे। वहीं नौबस्ता से रमईपुर की ओर एक ईको वैन जा रही थी। हाईवे पर स्थित निदान हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार वैन ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइव वैन छोड़कर मौक से फरार हो गया। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है।
https://ift.tt/TbSrJhc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply